भरतपुर. जिले में सोमवार से हैल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन ( गंभीर बीमारियों से पीड़ित) को बूस्टर डोज लगाई जाएगी. जिनको दूसरी डोज के 9 माह या 39 सप्ताह पूर्ण हो गए हैं, उन्हें कोविड बूस्टर (प्रीकॉशन) डोज लगाने की शुरुआत की जाएगी.
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वस्थ्य अधिकारी डॉ. अमर सिंह सैनी ने बताया कि जिले में 9,220 हैल्थ वर्कर्स , 14,210 फ्रंटलाइन वर्कर्स (Booster dose for front line workers in Bharatpur) और 1,09,321 व्यक्ति 60 से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक हैं, जिन्हें कोविड-19 की दोनों डोज लग चुकी हैं. इसमें 60 से अधिक आयु के उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा, जो कि गम्भीर बीमारियों से पीड़ित हैं और जिन्हें दूसरी डोज के 9 माह या 39 सप्ताह पूर्ण हो गए हैं.
पढ़ें:Corona Booster Dose Demand: CM अशोक गहलोत PM को लिखेंगे खत, विदेशों की तर्ज पर देश में कोरोना बूस्टर डोज की रखेंगे मांग
इस वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए चिकित्सक द्वारा जारी किसी भी प्रकार के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी. लाभाथिर्यों द्वारा रजिस्ट्रेशन कोविन साॅफ्टवेयर पर ऑनलाइन व कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर पर आकर ऑनलाइन करवाया जा सकता है.
पढ़ें:Ashok Gehlot on Omicron variant : ओमीक्रोन को लेकर तैयारी पूरी, वैक्सीनेशन सभी के लिए जरूरी- सीएम गहलोत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में एक बार फिर से कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है. मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री भी चेक करवाई जा रही है. साथ ही सैंपलिंग भी की जा रही है. चिकित्सा विभाग मुस्तैद हो चुका है. जिलेवासियों से अपील है कि कोविड से बचाव के लिए विशेष खयाल रखें.