भरतपुर.शहर के सारस चौराहे पर गुरुवार को प्रशिक्षु आरपीएस महिला अधिकारी पूनम चौहान और पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह के बीच विवाद हो गया. पूर्व मंत्री के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने जहां प्रशिक्षु आरपीएस पर बिना किसी कारण गाड़ी रोकने का आरोप लगाया है, तो वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने हस्तक्षेप करते हुए समझाइश कर मामले को शांत करवाया.
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति दुपहिया वाहन से सारस की तरफ जा रहा था, यहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया. उसने किसी व्यक्ति का नाम लिया. कुछ देर में संबंधित व्यक्ति चौपहिया वाहन से मौके पर पहुंच गया और अपना परिचय दिया, इसके बाद महिला अधिकारी ने दुपहिया वाहन चालक को हिदायत देते हुए छोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र अनिरुद्ध सिंह और उनके सहयोगी साथ में वाहन से पहुंचे. चौकी के पास गाड़ी खड़ी करने के बाद महिला पुलिस अधिकारी और अनिरुद्ध सिंह में नियमों को लेकर तकरार हो गई और एक-दूसरे से बहस शुरू हो गई. अनिरुद्ध सिंह का आरोप है कि महिला अधिकारी ने बिना किसी कारण के उनकी गाड़ी रोक दी. अनिरुद्ध सिंह ने मौके पर कहा कि पहले इन्होंने रोक लिया और पूरे कागजात दिखाए तो अब इन्हें जाने की जल्दी पड़ी है.
यह भी पढे़ंःकर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष जाटावत को हटाकर उसके खिलाफ दर्ज हो आपराधिक मुकदमा: हनुमान बेनीवाल
वहीं, प्रशिक्षु आरपीएस पूनम चौहान का कहना है कि को पूरी मेहनत और लगन से कार्य कर रही हैं. यहां पर कोई ऐसी बात नहीं हुई है. अगर किसी व्यक्ति ने देखा है कि पुलिस पैसे ले रही है तो आकर कहे. सभी आरोप पूरी तरह बेवुनियाद हैं. विवाद होने बाद महिला अधिकारी निकल गईं और रेंज आईजी और एसपी कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों को घटना से अवगत कराया. उधर, एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गाड़ी रोकने को लेकर कुछ विवाद हो गया था. समझाइश कर मामला शांत कर दिया है.