कामां (भरतपुर). कामां पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत गड़ाजान में उपसरपंच के चुनाव को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. पुलिस ने विवाद को बढ़ता देख हल्का बल प्रयोग किया और लोगों को खदेड़ कर मामला शांत करा दिया. जिसके बाद शांति पूर्वक रूप से उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ
कामां थानाधिकारी धर्मेश शर्मा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र के गांव गढ़ाजान में पंचायती रज चुनावों के दौरान उपसरपंच के चुनाव की तैयारियां चल रही थी. जहां उपसरपंच का नामांकन दाखिल करने के लिए अलग-अलग लोग मतदान केंद्र पर आ रहे थे. वहीं रास्ते में कुछ समर्थक दोलाबास की तरफ से आ रहे थे और कुछ समर्थक हजारीबास की तरफ से आ रहे थे. जिसके बाद दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भीड़ गए. जिसे देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए समर्थकों को खदेड़ दिया.
पढ़ेंःदंगल में पहलवानों ने खूब लगाए दांव-पेंच, मोनू दिल्ली ने जीता 'लोहागढ़ केसरी' का खिताब