राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के बॉर्डर पार कराने के लिए कांस्टेबल ने मांगे 500 रुपए, एसपी ने किया निलंबित

बॉर्डर ऊंचा नगला पर राजस्थान में प्रवेश के लिए एक कार सवार से रुपए मांगना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया. एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बॉर्डर पर तैनात कांस्टेबल गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है.

bharatpur news, Constable suspended
बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के बॉर्डर पार कराने के लिए कांस्टेबल ने मांगे 500 रुपए

By

Published : May 25, 2021, 3:26 AM IST

भरतपुर.जिले से सटे उत्तर प्रदेश बॉर्डर ऊंचा नगला पर राजस्थान में प्रवेश के लिए एक कार सवार से रुपए मांगना एक कांस्टेबल को भारी पड़ गया. एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने ऊंचा नगला बॉर्डर पर तैनात कांस्टेबल गजेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी सतीश वर्मा को सौंपी गई है. एसपी विश्नोई ने बताया कि कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए भरतपुर-उत्तर प्रदेश की सीमा पर ऊंचा नगला बॉर्डर पर अस्थाई गार्ड लगाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें-राठौड़ का 'लैटर बम' : वेंटिलेटर पर रोगियों की मौत की डेथ ऑडिट कराने की मांग...राजेन्द्र राठौड़ ने लिखा पत्र

रविवार रात पुलिस लाइन से बॉर्डर पर तैनात किए गए कांस्टेबल गजेंद्र सिंह पर बगैर आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट वाले एक व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से बॉर्डर क्रॉस कराने के एवज में 500 रुपए मांगने संबंधी आरोप सामने आए, जिस पर थानाधिकारी चिकसाना रामनाथ सिंह गुर्जर की रिपोर्ट पर कांस्टेबल गजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. गौरतलब है कि कांस्टेबल द्वारा रुपए मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद एसपी ने मामले में कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details