भरतपुर.प्रदेश कांग्रेस सरकार में चल रहे विवाद और राज्यपाल की ओर से सत्र बुलाने के लिए अनुमति नहीं देने को लेकर शनिवार को भरतपुर में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक का आयोजन किया. बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक और रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. रैली के दौरान ज्यादातर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्क का भी उपयोग नहीं किया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर भाजपा पार्टी के नेताओं के खिलाफ गुस्सा निकाला और कांग्रेस सरकार को तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया. इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया.