भरतपुर.कांग्रेस द्वारा सभी जिलों और सभी ब्लॉकों में देश के अमर शहीदों को सलामी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस दौरान भरतपुर के जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.
बता दें कि गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद को लेकर सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से शुक्रवार को शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस दौरान गलवान घाटी में शहीद हुए शहीदों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
भरतपुर में कांग्रेस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि यह भी पढ़ें-एक्शन में ACB, अब चूरू में 1 लाख 27 हजार की रिश्वत लेते BDO और ग्राम सेवक गिरफ्तार
जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी शहर के किले स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और देश के वीर शहीदों को याद किया. इस दौरान सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी को लेकर जारी हुई गाइडलाइन को ध्यान में रखा. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेर सिंह सूपा ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस के नेतृत्व में और पीसीसी के निर्देश के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है.
यह भी पढ़ें-संक्रमितों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय, गंभीरता से आकलन कर उठाएं जरूरी कदमः CM गहलोत
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित निगम के मेयर, उप मेयर इस श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए ज्यादा कार्यकर्ताओं को इकट्ठा नहीं किया गया है. श्रद्धांजलि सभा में कोरोना की गाइडलाइंस का पूरी तरह से ध्यान रखा गया है. श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.