राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस की रणनीति के आगे नहीं टिक पाए भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी, रूपवास नगरपालिका में कांग्रेस का बना बोर्ड - Bharatpur News

भरतपुर के रूपवास नगर पालिका में पहली बार पार्षद पद के लिए वोटिंग हुई. जिसमें 6 कांग्रेस प्रत्याशी, 6 बीजेपी प्रत्याशी और 13 निर्दलीय पार्षद जीते हैं. वहीं, शनिवार को रूपवास में मंत्री सुभाष गर्ग और भजन लाल जाटव की मौजूदगी में बबिता ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की. वहीं, बबिता ने शपथ लेकर सभापति का पदभार ग्रहण किया.

रूपवास नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड, Congressional Board in Roopwas Municipality

By

Published : Nov 23, 2019, 7:09 PM IST

भरतपुर.जिले की रूपवास नगर पालिका में पहली बार पार्षद पद के लिए वोटिंग हुई. जिसमें 6 कांग्रेस के प्रत्याशी, 6 बीजेपी के प्रत्याशी और 13 निर्दलीय पार्षद जीते हैं. जिसके बाद सभापति की दावेदारी के लिए कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की. वहीं, रूपवास नगरपालिका में निर्दलीय पार्षद के ज्यादा जीतने के बाद सभी को लग रहा था अबकी बार निर्दलीय बोर्ड बनेगा.

रूपवास नगरपालिका में कांग्रेस का बना बोर्ड

लेकिन, शनिवार को बोर्ड के गठन होने से पहले मंत्री सुभाष गर्ग और भजन लाल जाटव रूपवास पहुंचे. बता दें कि दोनों के रूपवास पहुंचने के बाद एक रणनीति तैयार की गई, जिसके बाद कांग्रेस का बोर्ड बन गया और बबिता को सभापति चुन लिया गया. वहीं, दोनों मंत्रियों ने सबसे पहले सभापति की दावेदारी के लिए भरे जाने वाले कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन वापस लिए और निर्विरोध बीजेपी की बबिता को सभापति के चुन लिया गया.

पढ़ें- बीजेपी ने माउंट आबू में इस्तेमाल किया हाइब्रिड फार्मूला, गैर पार्षद को बनाया सभापति का उम्मीदवार

उधर, दोनों मंत्रियों की मौजूदगी में बीजेपी से निर्विरोध चुनी गई बबिता को कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करवा दी. जिसके बाद कांग्रेस का बोर्ड बन गया.वहीं, बबिता को शपथ दिलवा कर पदभार ग्रहण करवाया. बता दें कि बबिता ने सभापति पद के लिए पहले बीजेपी से अपना नामांकन दाखिला किया था. लेकिन शनिवार को वह कांग्रेस पार्टी की ओर से सभापति पद का शपथ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details