भरतपुर.जिले में नगर पालिका चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 27 नवंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है, लेकिन उससे 1 दिन पहले कांग्रेस के भरतपुर पर्यवेक्षक गोपाल मीणा ने दावा किया है कि जिले की सभी 8 नगर पालिकाओं में कांग्रेस प्रत्याशी ही चेयरमैन बनेंगे. गुरुवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक गोपाल मीणा ने विश्राम गृह में कांग्रेस के प्रत्याशियों को सिंबल वितरित किए.
कांग्रेस पर्यवेक्षक गोपाल मीणा ने बताया कि भरतपुर जिले की 8 नगर पालिकाओं में से आधे से ज्यादा में प्रत्याशी फाइनल हो गए हैं और उन्हें सिम्बल भी दे दिया गया है. 8 नगर पालिकाओं के लिए शुक्रवार को नामांकन का आखिरी दिन है और शुक्रवार सुबह तक सभी प्रत्याशी फाइनल हो जाएंगे. गोपाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी छोटे से छोटे मुद्दों को लेकर मैदान में है. उन्होंने दावा किया कि इस बार जिले की सभी 8 नगर पालिकाओं में कांग्रेस प्रत्याशी ही चेयरमैन बनेंगे.