भरतपुर. पंचायती राज के तहत मंगलवार को हुआ उप जिला प्रमुख का चुनाव अप्रत्याशित और चौंकाने वाला रहा. चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गुर्जर 7 मत प्राप्त करने के बाद भी उप जिला प्रमुख बन गई. जबकि प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी शिखा को सिर्फ 3 मत प्राप्त हुए. भाजपा समर्थित एवं अन्य 27 सदस्य मतदान करने ही नहीं पहुंचे.
चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां 1 दिन पहले भाजपा के जगत सिंह 28 मत प्राप्त करके जिला प्रमुख चुने गए. वहीं उप जिला प्रमुख की प्रत्याशी भाजपा की शिखा को सिर्फ तीन मत ही प्राप्त हुए. जबकि जिले की 12 पंचायत समितियों में 9 उप प्रधान निर्विरोध और 3 उप प्रधान मतदान से निर्वाचित हुए. चौंकाने वाली बात यह रही कि जहां 1 दिन पहले भाजपा के जगत सिंह 28 मत प्राप्त करके जिला प्रमुख चुने गए. वहीं मंगलवार को उप जिला प्रमुख के लिए भाजपा की प्रत्याशी शिखा शर्मा को भाजपा सदस्यों और समर्थित सदस्यों का साथ नहीं मिल पाया. ऐसे में भाजपा की शिखा शर्मा को 3 मत के साथ हार का मुंह देखना पड़ा.
पढ़ें:'बदला' वाया क्रॉस वोटिंग : जयपुर में उप जिला प्रमुख चुनाव में भाजपा की क्रॉस वोटिंग..कांग्रेस के मोहन डागर 1 वोट से बने उप जिला प्रमुख
असल में सोमवार को भाजपा के जगत सिंह के धमाकेदार तरीके से जिला प्रमुख बनने के बाद मंगलवार को सभी लोगों को पूरी उम्मीद थी कि भाजपा प्रत्याशी शिखा शर्मा एक तरफा उप जिला प्रमुख बन जाएंगी. लेकिन जब शाम 5 बजे तक भी भाजपा सदस्य और भाजपा समर्थित सदस्य मतदान करने के लिए जिला परिषद नहीं पहुंचे. तभी से शिखा शर्मा की जीत को लेकर संश्य हो चुका था.
ताज्जुब की बात यह है कि भाजपा प्रत्याशी शिखा शर्मा खुद फतेहपुर सीकरी के पास से करीब आधा घंटे का रास्ता तय करके जिला परिषद में नवनिर्वाचित जिला प्रमुख जगत सिंह की मौजूदगी में मतदान करने पहुंची. शाम 5 बजे तक लोगों को यही उम्मीद लगी रहे कि भाजपा एवं अन्य समर्थित सदस्य भी मतदान करने पहुंचेंगे. लेकिन भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ओर से अंदर खाने बिछाई गई बिसात के चलते कांग्रेस की प्रियंका गुर्जर को 7 मत और भाजपा की शिखा शर्मा को सिर्फ 3 वोट मिल पाए. इसी के साथ कांग्रेस की प्रियंका उप जिला प्रमुख बन गईं.
पढ़ें:हम साथ-साथ हैं : उप जिला प्रमुख चुनाव में विक्रम सिंह की जीत के बाद चमक उठे विश्नोई-मदेरणा परिवार के चेहरे...दिव्या मदेरणा ने कह दी 'ये' बड़ी बात
मतदान संपन्न होने के बाद भाजपा सदस्य एवं भाजपा समर्थित सदस्य फतेहपुर सीकरी के पास एक होटल में की गई बाड़ेबंदी से बस में सवार होकर भरतपुर की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित एक मैरिज गार्डन पहुंचे. यहां से सभी अपने अपने घरों को रवाना हुए.
उप प्रधान में यह रहा नतीजा
मंगलवार को जिले की 12 पंचायत समितियों में हुए उप प्रधान के चुनाव में 8 पंचायत समितियों (सेवर,उच्चैन,रूपवास,नगर, डीग, पहाड़ी, भुसावर, कामां) में कांग्रेस के और नदबई पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी निर्विरोध उप प्रधान निर्वाचित किए गए. जबकि कुम्हेर पंचायत समिति से उप प्रधान पद पर कांग्रेस प्रत्याशी चंचल कुमारी 1 वोट से, वैर पंचायत समिति में कांग्रेस प्रत्याशी मीरा 13 वोटों से विजयी रही. इसी प्रकार पंचायत समिति बयाना में निर्दलीय विक्रम सिंह 15 वोटों से विजई हुए.