भरतपुर. भरतपुर नगर निगम के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अभिजीत जाटव ने नामांकन दाखिल किया है. अभिजीत ने वार्ड नंबर 15 से जीत हासिल की है. नामांकन दाखिल करने के दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे.
भरतपुर नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस के अभिजीत जाटव ने भरा नामांकन अभिजीत ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि भरतपुर का अभी तक बेढंग तरीके से विकास हुआ है. लेकिन अब भरतपुर का मॉडर्न सिटी और स्मार्ट सिटी के हिसाब से विकास करना है. इसे पूरा करने के लिए एक्शन प्लान बनाया जाएगा. साथ ही कहा कि अगर मैं मेयर बनता हूं तो अगले तीन महीनों तक रुटीन वर्क के अलावा कोई काम नहीं होगा, जब तक हम एक डेवलपमेंट फ्रेम तैयार न कर लें.
निगम का बोर्ड बनाने के लिए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के 18 पार्षद हैं. बोर्ड बनाने के लिए निर्दलीय पार्षदों से गठबंधन किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास 50 से ज्यादा पार्षद हैं. मगर दूसरी पार्टियां पोचिंग करने में लगी हुई हैं, इसलिए उनको बचाने के लिए सभी पार्षदों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है.
पढ़ें-बीकानेर में भाजपा की सुशीला कंवर ने महापौर के लिए किया नामांकन, कहा- सबको साथ लेकर चलने का प्रयास
भरतपुर नगर निगम में 65 वार्ड हैं. वहीं कांग्रेस अब दावा कर रही है हमारे पास 50 से ज्यादा पार्षद हैं और बीजेपी का कहना है हमारे पास भी पूरा समर्थन है. ऐसे में ये साफ नहीं हो पा रहा है कि किस पार्टी के पास कितने पार्षद हैं. मगर दोनों ही पार्टियां दावा कर रही हैं कि निगम में बोर्ड वही बनाएंगी.