भरतपुर. सड़क सुरक्षा माह को आज 17 फरवरी को एक महीना पूरा हो गया है. आज सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया. इस दौरान परिवहन विभाग की तरफ से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सड़क सुरक्षा माह में अच्छा काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया. समापन कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई कि वह अपने परिजनों को बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाने देंगे.
पढ़ें:टोंक में ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी, शादी से लौट रहे 3 की मौत
संभागीय आयुक्त प्रेम चंद बेरवाल ने बताया कि समापन कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को परिवहन विभाग द्वारा सड़क पर वाहन चलाने के नियमों और सावधानियों के बारे में बताया गया है. इसके अलावा संभागीय आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह भले ही खत्म हो गया हो लेकिन समय-समय पर राज्य सरकार ऐसे कार्यक्रम करती रहेगी. जिससे आमजन को सड़क नियमों को प्रति जागरूक किया जाए और दुर्घटनाओं में कमी लाई जाए.
भरतपुर में सड़क सुरक्षा माह का समापन जिला कलेक्टर ने कहा कि आज सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया है. सड़क सुरक्षा माह में जनता को जागरूक किया गया है. लोग अगर सड़क पर वाहन चलाने के नियमों का सुचारू रूप से पालन करें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी.