राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः बस में छुपाकर अहमदाबाद ले जा रहे 100 किलो चांदी जब्त - वाणिज्य कर विभाग न्यूज

भरतपुर में वाणिज्य कर विभाग के प्रतिकरापवंचन टीम ने बिना ई-वे बिल के ले जाई जा रही करीब 100 किलो चांदी जब्त की है. जिसकी कीम करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही विभाग की टीम ने एक ट्रक में बिना ई वे बिल के लिए जा रहे मस्टर्ड ऑयल को भी जब्त किया है.

Commerce Tax Department News, भरतपुर न्यूज

By

Published : Nov 14, 2019, 5:41 PM IST

भरतपुर.जिले में वाणिज्य कर विभाग के प्रतिकरापवंचन टीम की कार्रवाई तेज हो गई है. बुधवार शाम को एक यात्री बस में बिना ई-वे बिल के ले जाई जा रही करीब 100 किलो चांदी टीम ने जब्त की है. इसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. विभाग की टीम इसके दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है. वहीं एक ट्रक में बिना ई-वे बिल के ले जाए जा रहे मस्टर्ड ऑयल को भी जब्त किया है.

वाणिज्य कर विभाग की टीम ने पकड़ी सौ किलो चांदी

यात्री बस के लगेज बॉक्स में रखी थी चांदी

विभाग के संयुक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त डॉ प्रीतम बी यशवंत के निर्देशन में भरतपुर व धौलपुर जिले में प्रतिकरापवंचन टीम के द्वारा टैक्स चोरी करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी के तहत बुधवार रात करीब 9 बजे राज्य कर अधिकारी विद्यासागर शर्मा ने लुधवाई टोल पर एक बस की जांच की. बस के लगेज बॉक्स को खोला तो उसमें कुछ कार्टन पैक रखे थे. कागजात की जांच करने पर पता चला कि उनमें 100 किलो चांदी है. साथ ही और भी करीब 9 पैकेट मिले जिनमें कोई भारी धातु पैक है. विभाग की टीम जांच करने में जुटी हुई है. फिलहाल चांदी की बाजार कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है.

18 लाख का मस्टर्ड ऑयल जब्त

इसी तरह राज्य कर अधिकारी मदन मोहन मीणा ने एक ट्रक की जांच की, जिसमें करीब 18-19 लाख कीमत का मस्टर्ड ऑयल भरा हुआ था. उसके पास ई वे बिल तो था, लेकिन टीम को इसमें तकनीकी खामी नजर आई. जिसके चलते ट्रक को वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय लाकर पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

वसूला 40 लाख रुपए जुर्माना

संयुक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले धौलपुर से पांच ट्रक और भरतपुर से एक ट्रक पकड़ा था. जिनमें परचून का सामान भरा हुआ था. बिना ई-वे बिल के ले जाए जा रहे माल से विभाग ने करीब 40 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है. संयुक्त आयुक्त राजेंद्र सिंह ने बताया कि आगे भी टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details