भरतपुर.लॉक डाउन के दौरान वाणिज्यिक कर विभाग ने अवैध गुटखा का परिवहन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीते दिनों बयाना थाना पुलिस की ओर से पकड़ी गई पिकअप गाड़ी में बिना उपयुक्त कागजात के अवैध रूप से पान मसाला गुटखा ले जाना पाया गया. वाणिज्यिक कर विभाग ने भौतिक सत्यापन के बाद संबंधित फर्म से 20 लाख, 14 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.
विभाग के सहायक आयुक्त देशराज कुशवाह ने बताया कि 11 मई को पकड़ी गई पिकअप गाड़ी का भौतिक सत्यापन कराया गया. गाड़ी में पान मसाला गुटखा भरा हुआ था, जो कि संभवतः आगरा से हिंडौन ले जाया जा रहा था. सत्यापन में जीएसटी चोरी होना पाया गया. जिस पर संबंधित फर्म से 20 लाख, 14 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.