राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा- हमने सभी का ध्यान रखते हुए किया था स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स फ्री - भरतपुर की ताजा खबरें

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भरतपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनकी पूर्ववर्ती सरकार ने सभी लोगों का ध्यान रखते हुए और सभी की मांग के चलते टोल टैक्स मुक्त किया था लेकिन आज प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स लागू कर दिया है. जिसका भाजपा विरोध करेगी.

rajasthan toll tax issue, भरतपुर की ताजा खबरें

By

Published : Nov 1, 2019, 6:41 PM IST

भरतपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे धौलपुर से जयपुर जाते समय भरतपुर कायकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान राजे ने कहा कि उनकी पूर्ववर्ती सरकार ने सभी लोगों का ध्यान रखते हुए और सभी की मांग के चलते टोल टैक्स मुक्त किया था लेकिन आज प्रदेश सरकार ने टोल टैक्स लागू कर दिया है. इस मुद्दें को लेकर भाजपा ज्ञापन भी देगी.

वसुंधरा राजे ने कहा हमने सभी का ध्यान रखते हुए किया था स्टेट हाईवे पर टोल टैक्स फ्री

वसुंधरा राजे आज भरतपुर होकर जयपुर जा रही थी तभी कार्यकर्ताओं ने बीच राह उनका स्वागत किया. जिसमें पूर्व विधायक विजय बंसल, पूर्व महापौर शिव सिंह सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता आपस में एक दूसरे की शिकायत करते हुए भी दिखाई दिए. साथ ही वसुंधरा राजे ने कहा कि वह अभी जयपुर जा रही है और वहां जाकर ही सरकार के कार्य का पता चल पाएगा.

पढ़ें: निकाय चुनाव में अनुभवी से ज्यादा नए चेहरों को मिलेगा टिकटः ओंकार सिंह लखावत

वर्तमान राजस्थान सरकार ने विगत आधी रात से सभी जगह टोल टैक्स लागू कर दिए है. जिसके बाद आज भाजपा भी विरोध में आ गई और आज प्रदेश स्तर पर विरोध के आह्वान पर जिले में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर टोल टैक्स को मुक्त करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details