राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प, फायरिंग में लगी एक व्यक्ति को गोली - bharatpur news

भरतपुर में शनिवार को हुए मतदान के बाद शाम के समय कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फायरिंग और जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. जिसमें करीब 7 लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनमें से 1 व्यक्ति के पैर पर गोली लगी है और दो लोगों के सर में चोट आई है.

Clashes between Congress and BJP candidates supporters, कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प, body elections 2019, निकाय चुनाव 2019,

By

Published : Nov 17, 2019, 9:56 AM IST

भरतपुर. नगर निगम का चुनाव छुटपुट घटनाओं के अलावा शांति पूर्ण रहा लेकिन शनिवार रात करीब 9 बजे वार्ड नंबर 36 में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फायरिंग और जमकर मारपीट हो गई. जिसमें करीब 7 लोग घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सभी का इलाज जारी है.

चुनाव के बाद कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों में झड़प

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 36 से कांग्रेस से दाऊ दयाल शर्मा और बीजेपी से सुधांशु गौड़ नाम के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशियों में चुनाव जीतने की कड़ी टक्कर है. सुबह से कई बार दोनों प्रत्याशियों में अनबन हो चुकी थी, लेकिन बूथ पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात होने की वजह से ज्यादा झड़प नहीं हुई.

बता दें कि चुनाव शांति पूर्ण 5 बजे खत्म हो गया, लेकिन रात करीब 9 बजे कांग्रेस के प्रत्याशी दाऊ दयाल के घर के बाहर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. और बाहर बैठे लोगों के साथ मारपीट कर दी. जिसमें 1 व्यक्ति के पैर पर गोली लगी है और दो लोगों के सर में चोट आई है. घटना के बाद दाऊ दयाल के परिजन बीजेपी प्रत्याशी के घर पहुंचे और जैसे ही उनसे बात करनी चाही वैसे ही दोनों में जबरदस्त झगड़ा हो गया. जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी सुधांशु गौड़ के परिवार के तीन लोग घायल हो गए.

यह भी पढे़ं : बुलबुल चक्रवात से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ: पश्चिम बंगाल सरकार

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस जाब्ता वार्ड नंबर 36 पहुंचा और जैसे तैसे लोगों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने नमक कटरा में भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है. जिससे दोनों पक्षों में दोबारा झड़प न हो.

इसके अलावा जिला आरबीएम अस्पताल में दोनों पक्षों के घायलों का इलाज जारी है. वहां भी भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. एडिशनल एसपी मूल सिंह राणा, सीओ सिटी हवा सिंह ने जिला आरबीएम अस्पताल पहुंच कर सभी घायलों का हाल चाल भी जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details