भरतपुर. नगर निगम का चुनाव छुटपुट घटनाओं के अलावा शांति पूर्ण रहा लेकिन शनिवार रात करीब 9 बजे वार्ड नंबर 36 में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच फायरिंग और जमकर मारपीट हो गई. जिसमें करीब 7 लोग घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सभी का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 36 से कांग्रेस से दाऊ दयाल शर्मा और बीजेपी से सुधांशु गौड़ नाम के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही प्रत्याशियों में चुनाव जीतने की कड़ी टक्कर है. सुबह से कई बार दोनों प्रत्याशियों में अनबन हो चुकी थी, लेकिन बूथ पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात होने की वजह से ज्यादा झड़प नहीं हुई.
बता दें कि चुनाव शांति पूर्ण 5 बजे खत्म हो गया, लेकिन रात करीब 9 बजे कांग्रेस के प्रत्याशी दाऊ दयाल के घर के बाहर कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी. और बाहर बैठे लोगों के साथ मारपीट कर दी. जिसमें 1 व्यक्ति के पैर पर गोली लगी है और दो लोगों के सर में चोट आई है. घटना के बाद दाऊ दयाल के परिजन बीजेपी प्रत्याशी के घर पहुंचे और जैसे ही उनसे बात करनी चाही वैसे ही दोनों में जबरदस्त झगड़ा हो गया. जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी सुधांशु गौड़ के परिवार के तीन लोग घायल हो गए.