भरतपुर. चूरू जिले के राजगढ़ में शुक्रवार को गैंगवार में हुई एक व्यक्ति की हत्या के तार भरतपुर के केंद्रीय कारागार से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के चलते भरतपुर के केंद्रीय कारागार सेवर में बंद हार्डकोर अपराधी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की सेल की शुक्रवार आधी रात को पुलिस और प्रशासन की टीम ने औचक जांच की. टीम को आता देख गैंगस्टर बिश्नोई ने अपने दो मोबाइल दीवार पर फेंक कर तोड़ दिए.
जानकारी के अनुसार जांच के दौरान गैंगस्टर विश्नोई की सेल से दो मोबाइल, एक ब्लूटूथ, दो सिम कार्ड, एक किताब और एक नोट बुक जब्त किए गए हैं. इस पूरे मामले को लेकर सेवर पुलिस थाने में गैंगस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने बताया कि चूरू जिले के राजगढ़ में शुक्रवार को गैंगवार में हुई हत्या के मामले में जांच में भरतपुर केंद्रीय कारागार में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उर्फ बालकरण उर्फ बाल पुत्र लविंद्र विश्नोई से कनेक्शन होना मिला है.
पढ़ें-स्थानीय विधायक SHO के स्थानांतरण को लेकर दबाव बना रही थीः राजेंद्र राठौड़
डीजीपी जेल एनआरके रेड्डी एवं डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के निर्देश पर एडीएम सिटी राजेश गोयल, एएसपी मूल सिंह राणा के नेतृत्व में टीम शुक्रवार रात करीब 10 बजे सेवर जेल में जांच करने पहुंची. जैदी ने बताया कि टीम जैसे ही सेल नंबर 48 की तलाशी के लिए दरवाजे को खुलवाया, वैसे ही अंदर बंद गंगेस्टर विश्नोई ने अपने दो मोबाइल दीवार पर फेंककर तोड़ दिए. एडीएम सिटी राजेश गोयल ने बताया कि तलाशी के दौरान सेल से दो मोबाइल, 1 सिम निकालने की पिन, दो सिम कार्ड, एक ब्लूटूथ इयरफोन, एक किताब और एक नोटबुक बरामद की.