भरतपुर.शहर के नीम दा गेट पर एक 14 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अटलबंद थाना पुलिस ने एफएसएल की टीम द्बारा मौके से सभी साक्ष्यों को जुटाया. फिलहाल शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार शहर के नामक कटरा निवासी शबनम नाम की महिला अपने दो बेटों और दो बेटियों के साथ नीम दा गेट पर किराए के मकान में रहती थी. वह दूसरों के घरों में काम कर अपने बच्चों का लालन पालन किया करती थी. आज दोपहर भी वह काम करने के लिए गई हुई थी. घर पर उसके चारों बच्चे अकेले थे और खेल रहे थे.
14 साल के बच्चे ने खेल खेल में लगाई फांसी देखें-आइए जानें, लॉकडाउन, कर्फ्यू और महा कर्फ्यू में क्या है अंतर
तभी बड़े बेटे समीर ने खेल खेल में अपने छोटे भाई बहनों से कहा कि में फंसी लगाकर दिखाता हूं. तभी समीर ने लोहे के कुंदे पर रस्सी डालकर अपने गले में फंदे को फंसा लिया और उस फंदे से लटक गया. जब वह चिल्लाने लगा तब उसके छोटे भाई बहन घर से बाहर भागे और आसपास के लोगों को इस घटना के बारे में बताया.
यह भी देखें-कोरोना से जंग में राजस्थान की क्या है तैयारी, देखें रिपोर्ट
तभी पड़ोसी घर के अंदर आये और समीर को नीचे उतारा, लेकिन जब तक समीर ने दम तोड़ दिया था. पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना तुरंत अटलबंज थाना को दी, जिसके बाद थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा. वहीं एसएसएल की टीम द्बारा साक्ष्य जुटाए गए. फिलहाल पुलिस ने शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर और पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.