भरतपुर.आमतौर पर थाने में पुलिस अपराधियों पर नकेल कसती नजर आती है, लेकिन रविवार को भरतपुर के मथुरा थाने में अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां मथुरा गेट थाना बच्चों की चहचहाहट से गूंज उठा. रविवार को थाने में कई सारे बच्चे थाने को देखने आए थे. इस दौरान बच्चों ने थाने की कार्यप्रणाली के बारे में भी जाना और पूरे थाने में घूमकर थाने का जायजा लिया.
इसके अलावा थानाअधिकारी ने बच्चों को आम और पुलिसिंग की कई चीजों से रूबरू करवाया. इस दौरान थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आंगन और भरोसा एनजीओ आज थाने में बच्चों को लेकर आए हैं. जिसके बाद सभी बच्चों को पुलिस स्टेशन के कामकाज के बारे में बताया जा रहा है.