राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर के बाल शिशु गृह में बच्चे के साथ कुकर्म, CWC के निर्देश के बाद FIR दर्ज

भरतपुर के एक बाल शिशु गृह में एक बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. CWC के निर्देश के बाद शनिवार को मथुरा गेट थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Case of misdemeanor with child in Bharatpur
बच्चे के साथ कुकर्म का मामला

By

Published : Apr 3, 2021, 5:46 PM IST

भरतपुर. जिले के एक बाल शिशु गृह में एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. बाल शिशु गृह के अधीक्षक गोविंद सिंह ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को बच्चे का मेडिकल करवाया. वहीं, पुलिस बच्चे के बयान के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.

बच्चे के साथ कुकर्म का मामला

पढ़ें- जयपुर सेंट्रल जेल में आपस में भिड़े खूंखार कैदी, कैदियों को अन्य जेलों में किया गया शिफ्ट

पीड़ित बच्चे ने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है और करीब 1 साल पहले वह अपने घर से निकल आया था. ट्रेन में बैठकर वह अपनी नानी के घर जा रहा था. इसी दौरान टिकट नहीं होने के कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसे बाल शिशु गृह में रखवा दिया. जिसके बाद से वह वहीं रह रहा है.

पीड़ित ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उसके साथ गलत काम किया जा रहा है. उसने CWC की ओर से की जा रही काउंसलिंग में बताया कि वसभी को जानता है. इस घटना की शिकायत जयपुर कार्यालय पर की गई. जिस पर जयपुर कार्यालय की ओर से शुक्रवार को एक लेटर जारी किया गया और मामले मे तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

काउंसलिंग में हुआ खुलासा

इसके बाद शनिवार को बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक ने मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं, बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक का कहना है कि शुक्रवार देर रात CWC से एक लेटर आया था, जिसमें एक बच्चे के साथ गलत काम करने का जिक्र था. जिस पर शनिवार सुबह मथुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब CWC बच्चे की काउंसलिंग कर रहा था और उसने सारी घटना CWC के मेम्बर्स को बताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details