भरतपुर.भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने शुक्रवार को रोडवेज के लोहागढ़ डिपो के मुख्य प्रबंधक भंवर अली और उसके ड्राइवर बेगराज को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया. मुख्य प्रबंधक ने कंडक्टर से मनचाहे रूट पर ड्यूटी लगाने और फ्लाइंग की कार्रवाई नहीं होने देने की एवज में रिश्वत मांगी थी.
पीड़ित कंडक्टर विजय कुमार सेन ने बताया कि मुख्य प्रबंधक भंवर अली उससे रिश्वत की मांग कर रहा था. आरोपी कम समय ड्यूटी कराने, कार्रवाई नहीं होने देने, निगम में चोरी करने की छूट देने, पुरानी अनुपस्थिति संबंधी कई मामले सुलझाने की बात बोलकर लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहा था. पिछले माह भी रिश्वत मांगी तो मैंने मना कर दिया. लेकिन इस माह फिर से रिश्वत का दबाव डाला तो, मुझे मजबूरन एसीबी में शिकायत करनी पड़ी.