भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय इन दिनों फिर से चर्चा में है. दो दिन से लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विद्यार्थी विश्वविद्यालय में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे (allegations of fraud in revaluation results in Bharatpur) हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आरकेएस धाकरे का कहना है कि छात्र नेता आपस की लड़ाई में विश्वविद्यालय की छवि धूमिल कर रहे हैं. वायरल ऑडियो की जांच करेंगे. कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी.
रिजल्ट में धांधली: एबीवीपी के छात्र नेता अंकित मंगल का आरोप है कि विश्वविद्यालय में पैसे देकर नंबर बढ़वाने का गोरखधंधा चल रहा है. अंकित का कहना है कि रिवैल्युएशन के बाद मार्कशीट दो बार अपडेट हुई. एक बार प्रथम प्रश्न पत्र में अंक बढ़ने पर और दूसरी बार द्वितीय प्रश्न पत्र में अंक बढ़ने पर. विद्यार्थियों का आरोप है कि रिवैल्युएशन का दो बार रिजल्ट जारी नहीं होता और इस में धांधली हुई है. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ फरवट सिंह ने बताया कि विद्यार्थी जिस अंकतालिका के दो बार अपडेट होने का हवाला दे रहे हैं, वो असल में रिजल्ट का तकनीकी पार्ट है. पहले जिस प्रश्नपत्र का रिजल्ट आया उसके अंक अपडेट कर दिए गए. बाद में जिस प्रश्न पत्र का रिजल्ट आया, दोबारा उसके अंक अपडेट कर दिए गए. इस वजह से रिवैल्युएशन की मार्कशीट दो बार अपडेट हुई. इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. छात्रों के आरोप निराधार हैं.