भरतपुर.बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े और अपने देश का नाम रोशन करें इसके लिए केंद्र सरकार ने एक पहल की है. जिससे जो बच्चे छात्रवृति के जरिए पढ़ाई पूरी करते हैं उनको पैसे की कमी न हो. केंद्र की भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में काफी इजाफा करते हुए एक सौगात दी है.
जिसके बाद अनुसूचित जाति के छात्र छात्राएं जो छात्रवृत्ति प्राप्त करते हैं उनके खाते में केंद्र सरकार की ओर से छात्रवृत्ति की राशि सीधे उनके खाते में आएगी. साथ ही छात्रवृत्ति को बढ़ाकर अब कई गुना कर दिया गया है. जिससे विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा.