भरतपुर.गुरुवार को जिले के संस्थापक महाराजा सूरजमल का 314वां जन्मदिन है, जिसके उपलक्ष में शहरभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह लोहागढ़ किले में स्थित महाराजा सूरजमल की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे.
इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को लेकर कहा, कि केंद्र सरकार ने सिलेंडर पर पैसे बढ़ाये हैं, अगर मैं कुछ कहूंगा तो वे नरेगा के बारे में बोलेंगे. साथ ही उनको लगेगा, कि मैं उनकी आलोचना कर रहा हूं. मंत्री ने ये भी कहा, कि केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करते हुए राजस्थान सरकार को पैसा नहीं दे रही है.