राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्र सरकार राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार कर रही : विश्वेन्द्र सिंह

भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल का गुरुवार को 314वां जन्मदिन मनाया गया, जिसके तहत शहरभर में कई आयोजन हुए. वहीं केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भी लोहागढ़ किले में महाराजा सूरजमल की मूर्ति पर माल्यार्पप करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
विश्वेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार को घेरा

By

Published : Feb 13, 2020, 9:51 PM IST

भरतपुर.गुरुवार को जिले के संस्थापक महाराजा सूरजमल का 314वां जन्मदिन है, जिसके उपलक्ष में शहरभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह लोहागढ़ किले में स्थित महाराजा सूरजमल की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे.

विश्वेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार को घेरा

इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा सिलेंडर के बढ़े हुए दामों को लेकर कहा, कि केंद्र सरकार ने सिलेंडर पर पैसे बढ़ाये हैं, अगर मैं कुछ कहूंगा तो वे नरेगा के बारे में बोलेंगे. साथ ही उनको लगेगा, कि मैं उनकी आलोचना कर रहा हूं. मंत्री ने ये भी कहा, कि केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार करते हुए राजस्थान सरकार को पैसा नहीं दे रही है.

पढ़ें:17वें इंटरनेशनल घूमर फेस्ट का शुभारंभ, राधा-कृष्ण ने खेली फूलों की होली

वहीं उन्होंने कांग्रेस द्वारा बढ़ी हुई बिजली की दरों के बारे में कहा, कि बिजली की दरें इसलिए बढ़ाई गईं है, क्योंकि बिजली की उपलब्धता कम है और जब बिजली उपलब्धता ज्यादा हो जाएगी तो बिजली की दरें भी कम हो जाएंगी.

उन्होंने कटौती का कारण बीजेपी की सरकार द्वारा खजाना खाली करना बताया. सिंह ने कहा, कि केंद्र सरकार ने भी अभी बहुत सी चीजों पर दाम कम किये हैं. अभी थोड़ी मुश्किल आ सकती है, लेकिन आगे आने वाले समय में जनता को फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details