भरतपुर. जिले के मथुरा गेट थाना पुलिस ने मंगलवार को एक नाबालिग द्वारा दूसरे नाबालिग की गोली मारकर हत्या करने के मामला में खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में नाबालिग के चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले में फरार दूसरे चाचा की तलाश में जुटी हुई है.
नाबालिग की गोली मारकर हत्या करने का मामला मथुरा गेट थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाने के सामने फायरिंग हुई है. उन्होंने बताया कि मौके पर जाकर देखा तो पाया कि एक नाबालिग ने अवैध हथियार से दूसरे नाबालिग को सिर में गोली मार दी है, जिससे उसकी मौत हो गई. पूछताछ में सामने आया कि हत्या करने वाले नाबालिग के चाचा बबलू ने देसी हथियार में गोली भरकर अपने भतीजे को सड़क पर फायरिंग करने को कहा था.
पढ़ें-भरतपुरः खेल में दबा बंदूक का ट्रीगर...14 साल के बच्चे की मौत
राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इसके बाद नाबालिग लड़का जब घर के बाहर जाकर फायरिंग की, तब उसकी गोली वहां खड़े एक दूसरे नाबालिग के सिर में जा लगी. इससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि अज्जू ठाकुर आपराधिक किस्म का बदमाश है, जो हत्या करने वाले नाबालिग का चाचा और गिरफ्तार बबलू का चचेरा भाई लगता है.
उन्होंने बताया कि अज्जू ठाकुर अपने पास अवैध हथियार रखता था और एक दिन उसके चचरे भाई बबलू ने उससे अवैध हथियार ले लिया. लेकिन विगत दिन सुबह उसने अपने नाबालिग भतीजे को गोली लोड कर सड़क पर फायरिंग करके देखने को कहा था और उसी दौरान फायरिंग में नाबालिग की मौत हो गई.
वहीं, घटना के बाद उसके चाचा बबलू ने नाबालिग को मौके से फरार कर दिया और अवैध हथियार को बबलू ने अपने घर की पानी की टंकी में डाल दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में दूसरे आरोपी अज्जू की तलाश कर रही है.