भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने जा रही एक नाबालिग के साथ गांव के ही एक युवक की ओर से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. नाबालिग ने जब आरोपी का विरोध किया तो आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर बालिका को घायल कर दिया. परिजनों ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
भरतपुर: नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर हथियार से हमला - Bharatpur News
भरतपुर में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि रविवार सुबह करीब 8 बजे उसकी 16 वर्षीया नाबालिग पुत्री खेतों में शौच करने जा रही थी. इसी दौरान गांव के एक युवक ने बालिका को रोककर दुष्कर्म का प्रयास किया. बालिका ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया.
बालिका के शोरशराबा करने पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां बालिका लहूलुहान हालत में मिली. परिजन बालिका को उपचार के लिए बयाना सीएचसी लेकर गए और उपचार के लिए भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक उनकी बेटी को काफी समय से परेशान कर रहा था. आरोपी युवक ने पीड़िता को कुछ दिन पूर्व एक मोबाइल फोन भी दिया था, जिसे वह वापस मांग रहा था. एसएचओ पूरन सिंह मीना ने बताया कि घटना को लेकर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई है.