राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर : कामां में पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमला...आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी दबिश - Crime in Bharatpur

कामां कस्बा के खारी कुईया मोहल्ला में शनिवार दोपहर बाद कुछ लोगों ने पत्रकार के घर में घुसकर पत्रकार की पत्नी और दो बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने एक लाख 33 हजार रुपए भी लूट लिए. मामला कामां थाने में दर्ज किया गया है.

Latest news of Kaman,  Attack on journalist's family in Kaman,  Crime in Bharatpur
पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमला

By

Published : Mar 28, 2021, 9:21 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां कस्बा के खारी कुईया मोहल्ला में शनिवार दोपहर बाद कुछ लोगों ने पत्रकार के घर में घुसकर पत्रकार की पत्नी और दो पुत्रों पर जानलेवा हमला कर एक लाख 33 हजार रुपए लूट लिए. मामला कामां थाने में दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी. लेकिन आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे हैं.

पत्रकार परिवार पर जानलेवा हमला

कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि कस्बा निवासी पत्रकार हरि चौधरी ने लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया. जिसमें बताया कि वह अपने निजी कार्य से बाहर गया हुआ था. पीछे से उसके बच्चे और पत्नी घर पर थे. कस्बे के सचिन जैन पुत्र जवाहर जैन, रीना पत्नी सचिन जैन निवासी खारी कुईया मोहल्ला कामां एवं अन्य 2-3 साथियों को साथ लेकर घर पहुंच गया.

पढ़ें-हिंडोली के देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 15 छात्राएं निकलीं पॉजिटिव

उन लोगों ने घर में महिला और बच्चों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. सचिन के हाथ में देसी कट्टा भी था. मकान के अंदर सीढ़ियों से होकर कमरे में घुस आया और आते ही गालियां देते हुए बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. महिलाओं ने बच्चों को बचाने की कोशिश की तो सचिन ने अवैध कट्टा कनपटी पर लगाकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया.

आरोपी ने धक्का-मुक्की कर पत्नी को जमीन पर गिरा दिया और लात घूंसों से मारपीट कर दी. जिससे वह बेहोश हो गई. घर में जमकर तोड़फोड़ की गई और अलमारी में रखे एक लाख 33 हजार रुपए को सचिन ने कट्टे की नोक पर जबरन लूट ले गया.

पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. वहीं घायल पत्रकार पत्नी और बच्चों का अस्पताल में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details