भरतपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भरतपुर के सेवर जेल में कैदियों को उनके परिजनों से मिलना बंद किया हुआ था. लेकिन गुरुवार को सरकार ने आदेश जारी किए थे कि कैदी अपने परिजनों से वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं. जिसके बाद सेवर जेल में एक वीडियो कॉल के लिए कमरा तैयार करवाया गया. साथ ही दो कैदियों की गुरुवार को बात करवाई गई, लेकिन इसके लिए कैदियों के परिजनों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.
सेवर जेल के अधीक्षक सुधीर प्रताप ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से कैदियों की मुलाकात में समस्या आ रही थी. कैदियों के परिजन मुलाकात के लिए नहीं पहुंच पा रहे थे. लेकिन सरकार द्बारा ऑनलाइन मुलाकात करवाने का निर्णय लिया गया है. जिसके बाद गुरुवार को दो बंदियों की मुलाकात करवाई गई थी और शुक्रवार को एक बंदी की मुलाकात करवाई गई है.
पढ़ेंःलॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही
साथ ही बताया कि लॉकडाउन के चलते जो बंदियों के परिजन नहीं आ पा रहे हैं, वे पहले अपना रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म दिया गया है. जिसे परिजनों को भरना होगा. इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद बंदी को परिजनों से 5 मिनट वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई जाएगी.
कैसे करवाएं बंदियों के परिजन रजिस्ट्रेशन-
01. Https://person.nic.in/public/myvisitRegistration.aspx पर विजिट करें.