राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुरः बालश्रम रोकथाम के लिए शुरू किया अभियान, रवाना किया जागरूकता रथ - etv bharat hindi news

बाल कल्याण समिति और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बाल अधिकारिता सप्ताह के तहत गुरुवार को एक रैली आयोजित की गई. जिसमें बालश्रम की रोकथाम और बाल अधिकारों की जानकारी के लिए यातायात पुलिस कार्यालय से एक जागरूकता रथ रवाना किया गया.

Bharatpur latest news, Bharatpur Hindi News
बालश्रम रोकथाम के लिए शुरू किया अभियान

By

Published : Nov 19, 2020, 4:06 PM IST

भरतपुर.बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि बाल श्रम की रोकथाम के लिए और बाल अधिकारों की जानकारी के लिए गुरुवार को बाल कल्याण समिति और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में दिशा फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता रथ रवाना किया गया. इस रथ के माध्यम से शहर की प्रत्येक कॉलोनी और कच्ची बस्तियों में जाकर लोगों को बाल श्रम रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा.

बालश्रम रोकथाम के लिए शुरू किया अभियान

गंगाराम पाराशर ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाल अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही बाल श्रम की रोकथाम कैसे की जा सकती है, इसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. इतना ही नहीं शहर में जागरूकता रथ के माध्यम से शुरू किए गए. इस अभियान को जल्द ही जिले के छोटे-छोटे कस्बों तक पहुंचाया जाएगा. जिससे कि जिले में बाल श्रम पर लगाम लगाई जा सके.

पढ़ेंःमुण्डावर में जन जागृति अभियान का आगाज...यमुना नदी से पानी लाने की मुहिम

गौरतलब है कि जिले में छोटे-छोटे बच्चों से भीख मंगवाने और दुकानों पर काम करवाने के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं. वहीं बाल कल्याण समिति की ओर से भी समय-समय पर कार्रवाई कर ऐसे बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया जाता है. लेकिन बाल श्रम की पूर्ण रोकथाम के लिए आमजन में जागरूकता अति आवश्यक है, इसी लिए लोगों में जागरूकता के लिए बाल अधिकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details