भरतपुर.बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाराम पाराशर ने बताया कि बाल श्रम की रोकथाम के लिए और बाल अधिकारों की जानकारी के लिए गुरुवार को बाल कल्याण समिति और यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में दिशा फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता रथ रवाना किया गया. इस रथ के माध्यम से शहर की प्रत्येक कॉलोनी और कच्ची बस्तियों में जाकर लोगों को बाल श्रम रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा.
गंगाराम पाराशर ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाल अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही बाल श्रम की रोकथाम कैसे की जा सकती है, इसको लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. इतना ही नहीं शहर में जागरूकता रथ के माध्यम से शुरू किए गए. इस अभियान को जल्द ही जिले के छोटे-छोटे कस्बों तक पहुंचाया जाएगा. जिससे कि जिले में बाल श्रम पर लगाम लगाई जा सके.