राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर में अनियंत्रित होकर घुसी स्लीपर बस, 20 सवारी घायल - राजस्थान हिंदी खबर

भरतपुर में आगरा से जयपुर की ओर जा रही एक स्लीपर कोच बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी. बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए.

भरतपुर हाईवे पर सड़क हादसा, road accident on bharatpur highway
स्लीपर बस अनियंत्रित होकर घुसी ट्रेलर में

By

Published : Sep 1, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 9:25 PM IST

भरतपुर. आगरा से जयपुर की ओर जा रही एक स्लीपर कोच बस बुधवार रात साढ़े सात बजे सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी. दुर्घटना में बस में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. साथ ही कई घायल यात्री पास के निजी अस्पतालों में चले गए.

पढ़ेंःझुंझुनूः सूरजगढ़ में ईंटों के चट्टे से टकराई बाइक, एक महिला की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 7:30 बजे वीरेंद्र ट्रैवल्स की बस आगरा से जयपुर जा रही थी. बस में करीब 50 यात्री थे. आगरा-जयपुर हाईवे स्थित बरसो और बहनेरा के बीच सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा था. तेज गति से आ रही बस अचानक से अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी.

ट्रेलर से टकराते ही बस में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के वाहन चालक और अन्य लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला. साथ ही लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और करीब 14 घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जिनमें दो बच्चे, तीन महिला शामिल थे. कई घायल पास के निजी अस्पताल में उपचार कराने चले गए.

पढ़ें- बेटी के आशियाने और उधारी चुकाने के लिए बैंक से निकाले 1.40 लाख रुपए...पलक झपकते गाढ़ी कमाई गायब

घायलों में आगरा निवासी देवकीनंदन, अजमेर निवासी भागचंद, मध्य प्रदेश के औरेया निवासी मीरा यादव, रीवा निवासी रोहित विश्वकर्मा, सूरत निवासी राजेंद्र, समेत कुल 14 घायलों का आरबीएम जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर बस के सामने कोई आवारा पशु के आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने खड़े ट्रेलर में बस अनियंत्रित होकर जा घुसी.

Last Updated : Sep 1, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details