भरतपुर.आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पास शीशम तिराहे पर शनिवार शाम को एक बस और टैंकर में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी तेज थी कि टैंकर की टक्कर से बस पलट गई, जिसमें सवार दो यात्रियों समेत बस का परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया और बस के अंदर से यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाला.
शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस कंट्रोल पर सूचना मिली कि शीशम तिराहे पर टैंकर और बस की टक्कर हो गई है. सूचना पर पुलिस थाना सेवर, थाना अटलबंध व थाना मथुरा गेट की पुलिस टीमे मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:डीग में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दो अन्य घायल
अटलबंध थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने बताय, जोधपुर की निजी बस आगरा से जोधपुर जा रही थी. भरतपुर में हीरादास से भी सवारियां बस में सवार हुई. यहां से बस जोधपुर के लिए रवाना हुई और केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के पास शीशम तिराहे से जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोड़ लेना चाहा तभी जयपुर की ओर से आ रहे एक टैंकर ने बस में टक्कर मार दी. टैंकर की टकराने से बस पलट गई और यात्रियों में चीख पुकार मच गई. राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया. टैंकर चालक परिचालक मौके से फरार हो गए.