राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: पारिवारिक झगड़े में युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - murder in fighting

जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के सांतरुक गांव में कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक अपने घर पर अकेला सो रहा था. लेकिन, जब सुबह के समय उसके परिजन उसको उठाने आये, तो वह मृत मिला. सूचना पर पुलिस एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉयड के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पारिवारिक झगड़े में युवक की बेरहमी से हत्या...

By

Published : Apr 3, 2021, 12:37 PM IST

भरतपुर.जिले के उद्योग नगर थाना इलाके के सांतरुक गांव में कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक अपने घर पर अकेला सो रहा था. लेकिन, जब सुबह के समय उसके परिजन उसको उठाने आये, तो वह मृत मिला. सूचना पर पुलिस एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉयड के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पारिवारिक झगड़े में युवक की बेरहमी से हत्या

मृतक के भाई ने बताया कि शुक्रवार को फसल कटाई के समय सतेंद्र और उसके परिवार के बीच कहासुनी हो गई थी. जितेंद्र और बॉबी ने सतेंद्र को धमकी दी थी कि वह उसे रात को ही जान से मार देंगे. कहासुनी के बाद सतेंद्र अपने घर आ गया और सतेंद्र के बाकी के परिजन दूसरे मकान पर जाकर सो गए. जब सुबह सतेंद्र के परिजन सतेंद्र को उठाने के लिए गए तो वह मृत पड़ा मिला.

पढ़ें:अलवर में दहेज के लालचियों ने की महिला की हत्या

सतेंद्र के मुंह का एक हिस्सा बुरी तरह से कटा हुआ और कुचला हुआ था. जिस पर मौके पर उद्योग नगर थाना पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर FSL की टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया. पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सांतरुक गांव में एक हत्या की सूचना मिली थी. कुछ अज्ञात लोगों ने नोहरे में सोते हुए सतेंद्र को मौत के घाट उतार दिया. FSL की टीम और डॉग स्कॉयड की मदद से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details