भरतपुर.सेवर थाना क्षेत्र में एक 16 साल की बालिका को उसके जीजा ने 30 हजार रुपए में बेच दिया. नाबालिग को जिस व्यक्ति को बेचा गया, उसी ने कई दिनों तक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. मौका पाकर नाबालिग वहां से भाग छूटी और उसके बाद परिजनों को बताकर सेवर थाने में मामला दर्ज करवाया.
पुलिस के मुताबिक, सेवर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग बालिका बीते करीब एक साल से अपने जीजा और बहन के साथ रह रही थी. एक दिन आरोपी जीजा नाबालिग साली को घर से यह बोलकर साथ ले गया कि इसकी शादी कराने ले जा रहा हूं. उसके बाद आरोपी जीजा ने नाबालिग साली को उत्तर प्रदेश निवासी किसी व्यक्ति को 30 हजार रुपए में बेच दिया.
यह भी पढ़ें:चूरू : जीजा ने विवाहित साली को ब्लैकमेल कर किया 1 साल तक दुष्कर्म, गिरफ्तार