राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गर्भवती बहन का हाथ बंटाने आई साली के साथ जीजा ने किया Rape - rape in bharatpur

भरतपुर में साली के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां पर पद में जीजा लगने वाले व्यक्ति ने साली को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

भरतपुर में रेप  गर्भवती बहन  नशीला पदार्थ  बेहोशी की हालत में रेप  crime news  bharatpur news  rajasthan latest news  rape in unconsciousness  alcoholic substance  rape in bharatpur
साली के साथ जीजा ने किया दुष्कर्म

By

Published : Jun 25, 2021, 10:21 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 11:06 PM IST

भरतपुर.शहर के महिला थाना क्षेत्र में एक जीजा ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोशी की हालत में साली के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं दुष्कर्म में पीड़िता की बहन ने भी आरोपी का सहयोग किया.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 21 साल की पीड़िता ने महिला थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. रिपोर्ट में लिखा है कि उसकी ताऊ की लड़की को प्रसव होना था. बहन ने प्रसव के वक्त मदद करने के लिए उसे अपने घर बुला लिया. पीड़िता करीब 8 महीने बहन के घर रहकर उसके घरेलू कामकाज में मदद की थी.

यह भी पढ़ें:पुष्कर में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या प्रकरण, Police ने 60 घंटे में Pocso Court में पेश किया चालान

इसी दौरान फरवरी महीने में एक दिन जीजा ने पीड़िता को नशीला पदार्थ मिली चाय पिला दी. बेहोशी की हालत में आरोपी जीजा ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के वक्त पीड़िता को आरोपी की हरकत महसूस हो रही थी. उस वक्त पीड़िता की बहन भी मौके पर मौजूद थी. पीड़िता की बहन ने दुष्कर्म करने में आरोपी जीजा का सहयोग किया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर में पति ने दोस्त संग मिलकर लूटी पत्नी की आबरू, रेप के आरोप में घिरा बहुचर्चित भंवरी देवी का बेटा

जब पीड़िता को होश आया तो उसने उसका पुरजोर विराेध किया और अपने घर आ गई. पीड़िता ने बताया, जीजा ताऊ का घरजमाई बनकर रह रहा है. महिला थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया, पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जीजा और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला धारा- 376 के तहत दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jun 25, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details