भरतपुर.उच्चैन थाना क्षेत्र की निवासी एक 21 साल की युवती ने अपने जीजा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है, उसके जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.
उच्चैन थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत के मुताबिक, एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उसका जीजा उसे बहला-फुसलाकर अलवर ले गया. उसे कई अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं, दुष्कर्म करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. उसके बाद रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. किसी तरह से पीड़िता अपने घर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी.