भरतपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने कोरोना संक्रमण काल के बाद अब अपने सभी संकाय के पाठ्यक्रमों में 30% की कटौती कर दी है. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय ने सभी संकाय के नए सिलेबस भी तैयार कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. ऐसे में अब आगामी सत्र में विद्यार्थियों को सिर्फ 70% पाठ्यक्रम की तैयारी कर परीक्षा देनी होगी. वही जल्द ही विश्वविद्यालय कुछ नए पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रहा है.
विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि पिछली अकादमिक परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि आगामी सत्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी पाठ्यक्रमों में 30% की कटौती करनी चाहिए. ऐसे में बुधवार को विश्वविद्यालय में आयोजित हुई परिषद की बैठक में इस निर्णय को लागू कर दिया. साथ ही विश्वविद्यालय के सभी पाठ्यक्रमों के नए सिलेबस तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिए.
यह भी पढ़े:लगातार 10वें दिन बढ़े दाम: पेट्रोल 36 और डीजल 35 पैसे महंगा, जानें नई दरें...