भरतपुर.राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों और व्याख्याताओं ने प्लास्टिक वेस्ट से ईंट का निर्माण किया है. यह ईंट जहां सामान्य ईंट से करीब चार गुना ज्यादा मजबूत है.. वहीं इससे निर्मित मकान में सीलन की समस्या भी नहीं रहेगी. महाविद्यालय के सिविल ब्रांच के विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई इन ईंटों की जब मजबूती टेस्ट किया गया, तो यह सामान्य से करीब 4 गुना ज्यादा मजबूत पाई गई. इस शोध कार्य के तहत अब तक करीब 50 ईंट तैयार की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : झारखंड के बाबाधाम में पुजारी ने शुरू की मुहिम
सिविल ब्रांच के 6 विद्यार्थियों ने अक्टूबर 2018 में असिस्टेंट प्रोफेसर अंकित कुमार और अमित दहिया के निर्देशन में वेस्ट प्लास्टिक से ईंट तैयार करने का प्रोजेक्ट शुरू किया. इसके तहत सबसे पहले वेस्ट प्लास्टिक ( प्लास्टिक की बोतल ) को इकट्ठा किया गया.
ये भी पढ़ें- नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : प्लास्टिक कचरा लाओ, भरपेट खाना खाओ
ऐसे होता है ईंट का निर्माण
असि. प्रो. अंकित ने बताया कि सबसे पहले वेस्ट प्लास्टिक को धोकर साफ किया गया और उसके बाद उसे छोटे-छोटे टुकड़े किए गए. ईंट तैयार करने के लिए वेस्ट प्लास्टिक के टुकड़ों के साथ मिट्टी और लकड़ी का बुरादा भी बराबर मात्रा में मिलाया गया. एक निर्धारित आकार के सांचे में उस मिश्रण को भरकर लैब के ओवन में डाला गया. ओवन का तापमान करीब 700 डिग्री सेल्सियस तक रखा गया. जिसमें प्लास्टिक मिट्टी और लकड़ी का बुरादा पूरी तरह से मेल्ट होकर मिल गया. उसके बाद ओवन से निकलकर उसे करीब 3 से 4 घंटे तक ठंडा होने के लिए रख गया. ठंडा होने के बाद उसे सांचों से निकाल कर अलग किया गया और ईंट तैयार हो गई.