राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: सुजान गंगा नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त नहीं

भरतपुर में स्थित सुजान गंगा नहर में रविवार को एक शव तैरता हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. फिलहाल शव की शिनाख्तगी नहीं हो पाई है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
सुजान गंगा नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव

By

Published : May 10, 2020, 11:47 PM IST

भरतपुर.जिले के राजाओं महाराजाओं की ओर से जनता के पीने के लिए बनाई गई सुजान गंगा नहर अब पूरी तरह से सुसाइड पॉइंट बन गई है. आये दिन सुजान गंगा नहर में कोई न कोई कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है.

रविवार को भी नहर में एक व्यक्ति का शव तैरता दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने शव को निकलवा कर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. इसके अलावा विगत दिनों भी एक युवक आत्महत्या की मंशा से सुजान गंगा नहर में कूद गया था, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई.

सुजान गंगा नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव, शिनाख्त नहीं

पढ़ें-डूंगरपुर शहर में Corona की दस्तक, मुंबई से लौटा युवक मिला पॉजिटिव

आज शहर के चौबुर्जा इलाके में स्थानीय लोगों ने सुजान गंगा नहर में तैरते हुए कुछ देखा तो पता लगा कि वह किसी व्यक्ति का सर है, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. लेकिन शाम को हवा तेज होने की वजह से व्यक्ति का शव तैरता हुआ खिरनी घाट इलाके में पहुंच गया जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें:खबर का असर: सीमेंट कंपनी की खुली नींद, 2500 प्रवासी श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी का किया भुगतान

जिसके बाद गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया, लेकिन शव की कोई भी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक के शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. अब पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास में जुट गई है, जिससे व्यक्ति के मरने के कारणों का पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details