भरतपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाएं गुरुवार से फिर शुरू हो गई हैं. परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम किए गए हैं. विद्यार्थियों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. साथ ही परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था में भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई. लेकिन परीक्षा केंन्द्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.
गुरुवार को 12वीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा थी. परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से सुबह 10:45 बजे था. सभी विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर बुलाया गया. लेकिन शहर के जामा मस्जिद क्षेत्र में स्थित राजकीय श्री वृषभान कुमारी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर विद्यार्थियों की देर तक भीड़ लगी रही. विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना किए बैगर ग्रुप में खड़े नजर आए. कई विद्यार्थी तो एक-दूसरे से ताली बजाते हुए भी दिखे. परीक्षा केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने के लिए पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग की ओर से कोई इंतजाम नजर नहीं आए