राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper leak case: भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा लेकर बाजार में 'रीट पेपर' बेचने निकले... सुभाष गर्ग के इस्तीफे की मांग

रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में भाजपा कार्यकर्ता रिक्शे में सवार होकर बाजार में पेपर बेचने निकले. इस तरह के विरोध प्रदर्शन (BJYM protest in REET Paper leak case in Bharatpur) का तर्क देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान स्टडी सर्किल और गैंग ने पेपर बेचे, उसी तरह से आज हम पेपर बेच रहे हैं. उन्होंने मंत्री सुभाष गर्ग के इस्तीफे की मांग की.

REET Paper leak case
भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा लेकर निकले बाजार में

By

Published : Feb 6, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 5:51 PM IST

भरतपुर. रीट परीक्षा में गड़बड़ी का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है. रविवार को भाजपा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एक रिक्शे में सवार होकर शहर के बाजार में 'रीट का पेपर' बेचने निकले. हाथ में पर्चा लेकर कार्यकर्ता बाजार में पेपर उपलब्ध कराने के लिए आवाज लगाते दिखे. साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रीट का पेपर दो हजार करोड़ रुपए में बेचा गया है. उन्होंने राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के इस्तीफे की मांग (BJP demands resignation of Subhash Garg) की.

रविवार दोपहर को भाजपा कार्यकर्ता एक रिक्शे में सवार होकर हाथों में रीट पेपर उपलब्ध कराने की जानकारी वाला पर्चा लेकर बाजार में निकले. नेता और कार्यकर्ता रिक्शे में सवार होकर आवाज लगाते दिखे 'रीट का पेपर ले लो, रीट का पेपर ले लो...'. भाजपा नेता गिरधारी तिवारी ने कहा कि बीते 3 साल में राजस्थान में हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. रीट पेपर भी लीक हुआ. राजीव गांधी स्टडी सर्किल और राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की गैंग ने 2 हजार करोड़ रुपए में रीट के पेपर बेचे.

भाजपा कार्यकर्ता रिक्शा लेकर बाजार में 'रीट पेपर' बेचने निकले... सुभाष गर्ग के इस्तीफे की मांग

पढ़ें:Reet paper Leak Case Update: SOG के हत्थे चढ़ा स्ट्रांग रूम से पेपर लीक कराने वाला, 1 करोड़ 3 लाख की राशि बरामद

तिवारी ने रीट परीक्षा की सीबीआई जांच कराने, पेपर को रद्द करने और राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के इस्तीफा की मांग की. उन्होंने कहा कि अभी छोटी मछलियां पकड़ी गई हैं, बड़ी मछलियां भी पकड़ने का इंतजाम किया जाए. तिवारी ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान स्टडी सर्किल और गैंग ने पेपर भेजे, उसी तरह से आज हम पेपर बेच रहे हैं.

Last Updated : Feb 6, 2022, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details