राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर: PM मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटे कपड़े के थैले - भरतपुर न्यूज़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी द्बारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें 14 सितंबर से 20 सितंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मंगलवार को भरतपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक का विरोध किया और राहगीरों को कपड़े के थैले बांटे.

Bharatpur News, भाजपा कार्यकर्ता, प्रधानमंत्री का जन्मदिन, cloth bags
भरतपुर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ता बांट रहे कपड़े के थैले

By

Published : Sep 15, 2020, 5:50 PM IST

भरतपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिजली घर चौराहे पर सिंगल यूज प्लास्टिक का विरोध किया और राहगीरों को कपड़े के थैले बांटे. बता दें कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बीजेपी द्बारा एक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें 14 सितंबर से 20 सितंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

भरतपुर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भाजपा कार्यकर्ता बांट रहे कपड़े के थैले

पढ़ें:कोरोना की जद में विधानसभा, 30 सितंबर तक नहीं होगी समितियों की बैठक

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतेंद्र गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसलिए आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़कर कपड़े के थैलों का प्रयोग करना चाहिए.

पढ़ें:जयपुर में मनाया गया महिला कांग्रेस का 37वां स्थापना दिवस

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सतेंद्र गोयल ने कहा कि आमजन को बताया जा रहा है कि सिंगल यूज प्लस्टिक किस तरह से हमारे जीवन पर दुष्प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से हमारी प्रकृति को भी नुकसान पहुंच रही है. सेवा सप्ताह के दौरान 144 सितंबर से 20 सितंबर तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details