राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Arun Singh blame Gehlot government : कांग्रेस देश की सबसे बड़ी कन्फ्यूज्ड पार्टी, झूठ बोलने की फैक्ट्री है- अरुण सिंह - Rajasthan exam paper leak case

भरतपुर में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश संगठन की ओर से दो दिवसीय बैठक (BJP Meeting In Bharatpur) का आयोजन किया गया. जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस सरकार पर हमला (Arun Singh blame Gehlot government) बोलते हुए कहा कि यह देश की सबसे बड़ी कन्फ्यूज्ड और झूठी पार्टी है.

BJP state in charge Arun Singh
BJP state in charge Arun Singh

By

Published : Dec 30, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 5:47 PM IST

भरतपुर.भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश संगठन की ओर से भरतपुर में आयोजित दो दिवसीय बैठक (BJP Meeting In Bharatpur) में गुरुवार को प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमला (Arun Singh blame Gehlot government) करते हुए कहा कि यह देश की सबसे बड़ी कन्फ्यूज्ड पार्टी है, इसके नेता कन्फ्यूज हैं. झूठ बोलने की फैक्ट्री कोई है तो वह कांग्रेस पार्टी है.

टोटल कन्फ्यूज्ड पार्टी कांग्रेस :अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रदेश में डीजल और पेट्रोल का दाम कम करने चाहिए, बिजली की दरें सस्ती करनी चाहिए. देश में सबसे महंगे डीजल और पेट्रोल राजस्थान में और कांग्रेस पार्टी महंगाई को लेकर केंद्र भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को महंगाई को खुद कंट्रोल करना चाहिए. ये खुद की कमियों के खिलाफ खुद ही प्रदर्शन कर रहे हैं. यह टोटल कन्फ्यूज्ड पार्टी है, दिशाविहीन पार्टी है.

BJP state in charge Arun Singh

यह भी पढ़ें - Rajasthan Congress Challenges Ahead: खत्म नहीं हुई चुनौतियां, गुटबाजी और संगठन विस्तार पर रखनी होगी पैनी नजर

राहुल प्रियंका पर साधा निशाना :अरुण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को एक बार राजस्थान आकर यहां की जनता को खुद बताना चाहए कि उन्होंने किसान की कर्जा माफी, बेरोजगारी भत्ता को लेकर वादा किया था, उसका क्या किया? साथ ही कांग्रेस के नेता प्रियंका गांधी को भी एक बार राजस्थान आना चाहिए. वो उत्तर प्रदेश में महिलाओं के सम्मान की बात करती हैं, राजस्थान में आकर उन्हें देखना चाहिए कि यहां पर महिलाओं पर कितना अत्याचार होता है. इसको लेकर को एक बार भी ना तो राजस्थान आईं और ना ही बोलीं.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Congress : इन दिग्गजों की दूसरे राज्यों में अहम भूमिका, लेकिन अपने प्रदेश के प्रशिक्षण शिविर से रहे नदारद

प्रदेश में जंगलराज :अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी मोर्चों की बैठक में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी यह संकल्प लेकर जाएंगे कि प्रदेश की जन विरोधी, किसान विरोधी, दलित विरोधी और महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जंगलराज है. उदयपुर में दलित महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई, तो उससे पहले बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ताओं के कील ठोकने जैसी जघन्य वारदात सामने आई. ऐसी घटनाएं पूरे देश में कहीं भी सामने नहीं आई. विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक (Rajasthan exam paper leak case) होने की घटनाओं को लेकर भी अरुण सिंह ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों के लिप्त होने का आरोप लगाया.

Last Updated : Dec 30, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details