राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भरतपुर महापौर चुनाव: भाजपा नेता वासुदेव देवनानी का आरोप- कांग्रेस कर रही है सत्ताबल और धनबल का दुरूपयोग

भरतपुर नगर निगम मेयर के चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं की ओर से अपना-अपना मेयर बनने का दावा किया जा रहा है. इसी बीच भाजपा नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना रहा कि कांग्रेस की ओर से धनबल और सत्ताबल का दुरूपयोग किया जा रहा है.

Bharatpur Mayor Election, BJP leader Vasudev Devnani's statement on Bharatpur mayoral election, BJP leader Vasudev Devnani's on Bharatpur mayoral election, भरतपुर महापौर चुनाव, BJP leader Vasudev Devnani's on congress government
भरतपुर महापौर चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

By

Published : Nov 26, 2019, 1:57 PM IST

भरतपुर. नगर निगम भरतपुर के महापौर पद के लिए आज मतदान हो रहा है. जिसमें कांग्रेस और बीजेपी नेता अपने-अपने पार्षदों को नगर निगम लेकर पहुंचे. यहां उनकी वोटिंग के बाद ही नगर निगम में नया बोर्ड बनेगा. इस दौरान केबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह व मंत्री सुभाष गर्ग मौजूद रहे तो भाजपा के भी कई नेता मौजूद रहे. जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष व पार्टी के अनेक नेता मौजूद रहे. दोनों ही पार्टियों के नेता अपना-अपना महापौर बनने का दावा कर रहे हैं.

भरतपुर महापौर चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार धनबल व अपनी ताकत का दुरूपयोग कर रही है और उनके पार्षदों को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है. जिसकी शिकायत राज्यपाल से की जाएगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से भी की जाएगी. वहीं पार्षद बस के जरिए मतदान करने के लिए पहुंचे. जहां पिछले कई दिनों से कांग्रेस पार्टी उनको लेकर घूम रही थी. आज उनको मतदान कराने के लिए लाया गया.

यह भी पढ़ें : भरतपुर निकाय चुनाव: महापौर पद के लिए मतदान जारी, कोई बच्चे को लेकर तो कोई परिजनों को साथ पहुंचा मतदान स्थल

इस अवसर पर कांग्रेस ने भाजपा शासन के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो वहीं भाजपा ने कांग्रेस सरकार हुए पलटवार करते हुए कहा कि सरकार अपनी ताकत का दुरूपयोग कर रही है. दोपहर करीब 1 बजे तक यहां के कुल 65 में से 64 पार्षद मतदान कर चुके थे. सिर्फ एक पार्षद का वोट बाकी था. अब सभी को भरतपुर के नए मेयर चुने जाने की घोषणा का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details