राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा का बयान, कहा- जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं हुआ तो देश में पैदा होगा असंतुलन - ज्ञानदेव आहूजा

भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण एवं 2 बच्चों का कानून लागू नहीं किया तो पूरे देश में असंतुलन पैदा हो जाएगा.

भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा, BJP leader Gyandev Ahuja
भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा

By

Published : Sep 20, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 4:56 PM IST

भरतपुर. भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए. यहां उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की अपील की है. कहा अगर जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो देश में असंतुलन की स्थिति पैदा होगी.

पढ़ेंःडेंगू का प्रकोप : क्या है डेंगू बुखार, कैसे फैलता है, बचाव के क्या हैं उपाय ?

ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि यदि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण और 2 बच्चों का कानून लागू नहीं किया तो पूरे देश में असंतुलन पैदा हो जाएगा. आहूजा ने कहा कि वर्तमान में राज करने के लिए तलवार लाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि वोट का अधिकार सबसे बड़ी ताकत है.

भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या असंतुलित ना हो और हालात ज्यादा खराब ना हो इसके लिए दो बच्चों का कानून बनाएं.

Last Updated : Sep 20, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details