भरतपुर.सिमको फैक्ट्री के मामले में अब स्थानीय संघर्ष समिति के बाद प्रदेश भाजपा भी मैदान में उतर आई है. सोमवार को भाजपा के 3 सदस्यीय कमेटी सांसद भागीरथ चौधरी, प्रदेश मंत्री एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल और विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सिमको फैक्ट्री की जमीन का मौका मुआयना किया. इस दौरान अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि सिमको फैक्ट्री का मामला अब संसद में भी गूंजेगा.
वहीं भाजपा सरकार के पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में मंत्री ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री तक मिले हुए हैं और भरतपुर की जनता के साथ कोई बड़ा धोखा करने की साजिश रच रहे हैं.
पढ़ें-कोरोना काल में ऑक्सीजन की किल्लत, बाजार में महंगे दामों पर बिक रहे पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर
पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि सरकार की मंशा इसलिए स्पष्ट हो जाती है, क्योंकि संघर्ष समिति ने 8 जुलाई को ज्ञापन दिया. उसके बाद ही सिमको स्कूल का भवन तोड़ा, मैदान में गड्ढे खोदे गए, मजदूरों के क्वार्टर तोड़े गए. इससे स्पष्ट है कि इस पूरे मामले में मंत्री ही नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री तक मिले हुए हैं. गोठवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भरतपुर की जनता के साथ कोई बड़ा धोखा करने की साजिश रची जा रही है.