राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने घर पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक - Rogue escaped from bike

भरतपुर के चांद पोल गेट के पास मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में बैठे एक युवक पर तीन राउंड फायरिंग की. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

फायरिंग की घटना भरतपुर, rajasthan hindi latest news
बाइक सवार बदमाशों ने की एक युवक पर फायरिंग

By

Published : Nov 10, 2020, 6:16 PM IST

भरतपुर. जिले में अपराध चरम सीमा पर है और अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह दिनदहाड़े किसी पर फायरिंग करने में भी नहीं डर रहे है. वहीं, मंगलवार को शहर के चांद पोल गेट के पास एक व्यक्ति के घर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए. ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बाइक सवार बदमाशों ने की एक युवक पर फायरिंग

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने घर मे बैठे सुल्तान नाम के व्यक्ति पर तीन राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पिछले दिनों भी सुल्तान के ऊपर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था. जिसमें तीन गोलियां सुल्तान के पैर में लगी थी.

पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन का 9वां दिन, सरकार और बैंसला के बीच वार्ता विफल...आंदोलन रहेगा जारी

पूरी घटना पर सीओ सिटी का कहना है कि आज दो बाइक सवार बदमाशों ने घर में बैठे सुल्तान नाम के व्यक्ति के ऊपर तीन राउंड फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल गोली चलाने वालों का पता नहीं लग पाया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details