भरतपुर. पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने बड़ा बयान (MP Ranjita Koli on PM Modi Security Breach) दिया है. सांसद रंजीता कोली ने कहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि पंजाब और पाकिस्तान का गठबंधन हो. उन्होंने कहा कि फिरोजपुर की घटना को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने कहा कि फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द इस्तीफा देना चाहिए. घटना को देखकर ऐसा लगता है कि कहीं पंजाब सरकार और पाकिस्तान का गठबंधन (punjab government and pakistan alliance) तो नहीं है.
सांसद रंजीता कोली का बड़ा बयान पढ़ें- PM मोदी की सुरक्षा में सेंध को लेकर BJP सांसदों ने कांग्रेस के खिलाफ की नारेबाजी
कोली ने कहा (MP Ranjita Koli on PM Modi Security Breach) कि पंजाब ही नहीं पूरे देश में जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां ऐसे ही हालात हैं. उन्होंने कहा कि फिरोजपुर की घटना के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पूरे देश के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी चाहिए.
बता दें, भाजपा सांसदों के एक समूह ने कांग्रेस शासित पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध (PM Modi Security Breach) के खिलाफ शुक्रवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया. लॉकेट चटर्जी और राजेंद्र अग्रवाल समेत अन्य सांसदों ने पंजाब सरकार से देश से माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान सांसद हाथों में बैनर लिए हुए दिखे. सांसदों ने नारेबाजी को दौरान कांग्रेस पर हमला बोला. भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रही है.