भरतपुर. छह मार गैंग के सरगना को जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया है. पकड़े गए आरोपी मुबीन पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है. इसके अलावा भरतपुर पुलिस ने भी आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है. साल 2019 में जिले में छः मार गैंग की ओर से लूट और हत्या के मामले में आरोपी संलिप्त था. हालांकि पुलिस ने छ: मार गैंग के 08 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपी सरगना गिरफ्तार किया गया लेकिन सरगना काफी समय से फरार था. उत्तर प्रदेश की बदायूं पुलिस ने किसी मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद भरतपुर पुलिस ने नोटिस भेज कर आरोपी को भरतपुर बुलाया और फिर नियानुसार गिरफ्तारी की. इसके बाद गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी जिससे पूरे मामले का खुलासा हो सके.
यह भी पढ़ें:हाईवे पर जहरखुरानी कर ट्रक से सामान चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
दरअसल साल 2019 में छह मार गैंग ने जिले में आतंक मचा रखा था. छह मार गैंग ने लूट के साथ 6 लोगों को मौत के घाट उतारा था जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की थीं. पुलिस ने गैंग के 08 सदस्यों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया था, लेकिन सरगना मुबीन पुलिस की गिरफ्त से दूर था.
मुबीन पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. मुबीन उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद के पतोंझा गांव का रहने वाला है. जिले में हुई घटनाओं के बाद भरतपुर पुलिस ने भी मुबीन पर 5 हजार का इनाम रखा था. मुबीन को कुछ माह पहले बदायूं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद भरतपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को नोटिस भेजा और कल बदायूं पुलिस ने मुबीन को भरतपुर न्यायालय के पेश किया. इसके बाद भरतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आज पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया.
यह भी पढ़ें:चूरू में युवक की पीट-पीटकर हत्या
विशिष्ट लोक अभियोजक अभिषेर जैन ने बताया कि जिले के टोटपुर गांव में छह मार गैंग द्बारा लूट और हत्या का मामला उद्योग नगर थाने में दर्ज था. इसमें 08 मुजरिम पहले ही पकड़े जा चुके थे. किसी वांछित मामले में बदायूं पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था. जैसे ही उद्योग नगर थाने को आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिली तभी प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया गया और फिर भरतपुर की उद्योग नगर थाना पुलिस को आरोपी को साैंप दिया गया. फिलहाल आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया जा रहा है.