भरतपुर. जिले में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह से ही भरतपुर शहर समेत जिले के अन्य हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. सुबह 10 बजे तक भी वाहन चालकों को हैडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े. वहीं स्कूल जाने वाले विद्यार्थी गर्म व ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आए.
भरतपुर में सुबह 10 बजे तक छाया रहा घना कोहरा वहीं भरतपुर का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 7 डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शुक्रवार को भी मिनिमम तापमान 7 से 8 डिग्री के बीच ही रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक जिलेभर में चिल्ला ठंड (कड़ाके की सर्दी) रहेगी.
40 दिन तक रहेगी चिल्ला ठंड
मौसम विभाग के अनुसार आगामी करीब 40 दिनों तक जिले में कड़ाके की ठंड (चिल्ला) पड़ने के आसार हैं. जिले भर में गलन भरी सर्दी की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालय की बर्फीली हवाएं जिले समेत प्रदेश के अन्य जिलों को भी प्रभावित करेंगी. इससे लगातार कोहरा छाए रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : Special: विदेशी पक्षियों से चहचहाने लगा 'केवलादेव', सैलानियों की उमड़ने लगी भीड़
गौरतलब है कि भरतपुर जिले में 12 और 13 दिसंबर को हुई मावठ के बाद से ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया था. भरतपुर शहर में सीजन का पहला घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण सुबह 10 बजे तक सड़क पर वाहन हैडलाइट जला कर निकलते हुए दिखे. जगह-जगह लोग अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन करते नजर आए.