भरतपुर.शहर के मथुरा गेट थाना इलाके के बाजार में एक दुकान पर कपड़े खरीदारी के लिए आई महिला का पर्स चोरी हो गया. महिला को जब इस बात का आभास हुआ तो उसने दुकान में पर्स को काफी ढूंढा, लेकिन पर्स कहीं नहीं मिला.
महिला चोर सीसीटीवी में कैद हो गई... दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो उसमे एक अन्य महिला पर्स चुराते हुए दिखाई दी. पीड़ित महिला ने तुरंत ही दूसरी महिला की तलाश शुरू की, जिस पर वह एक अन्य दुकान पर मिली. पीड़िता ने महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला चोर को थाने ले गई. महिला चोर सरकारी स्कूल में शिक्षिका है.
यह भी पढ़ें:मोदी सरकार तीनों कृषि कानून वापस ले वरना NDA का सहयोगी दल बने रहने पर करना पड़ेगा पुनर्विचार : बेनीवाल
महिला ने नहीं की शिकायत...
थाने में महिला शिक्षिका के परिजन भी पहुंचे और उन्होंने पीड़िता से गुहार लगाई कि अगर वह उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा देगी तो उसकी सरकारी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. इस पर पीड़िता सहमत हो गई और शिकायत दर्ज नहीं कराई. सिटी सीओ सतीश वर्मा ने बताया की एक महिला अपना पर्स कपड़े की दुकान के काउंटर पर भूल गई थी. बाद में सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला चोर को पकड़ लिया. शिकायत दर्ज नहीं कराने के कारण महिला चोर को रिहा कर दिया गया. पर्स में 30 हजार रुपये थे.