भरतपुर.शहर के गोलपुरा बाइपास पर आज सुबह एक गोदाम में आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल नगर निगम को दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गोदाम मालिक के मुताबिक गोदाम में लाखों का सामान था, जो जलकर खाक हो गया है.
पढ़ें:जयपुर: ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान
शहर के गोलपुरा बाइपास पर प्रमोद कुमार डिगिया नाम के व्यक्ति का कबाड़े का गोदाम है. इस गोदाम में शहर भर की शराब की बोतलें इकट्ठी की जाती है और फिर उनको साफ कर शराब की फैक्ट्रियोंमें सप्लाई किया जाता है. लॉकडाउन के चलते गोदाम कई दिनों से बंद पड़ा हुआ था. लेकिन आज सुबह अचानक गोदाम में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना गोदाम मालिक को दी और दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. जैसे तैसे तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए गोदाम की दीवारें भी तोड़नी पड़ी.
ये पढ़ें-भरतपुर के बयाना में Corona Blast, एक दिन में एक ही मोहल्ले से 10 Positive, 19 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
वहीं गोदाम के मालिक ने बताया कि शार्ट सर्किट होने की वजह से गोदाम में आग लग गई. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी दी. नगर निगम को इस घटना के बारे में सूचना दी. जिसके बाद तीन दमकल की गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया.